"गौज्ञान की अवधारणा एवं उद्देश्य"
GauGyan इस अवधारणा पर कार्यरत है कि गौसेवा, गौरक्षा एवं गौचिंतन तथा सनातन संस्कृति व मूल्यों पर गहन चर्चा एवं उसके लाभों के प्रचार प्रसार के साथ भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में विश्वसनीय भागीदारी सक्रियता पूर्वक निभा कर भारत की विश्वगुरु की भूमिका को प्रभावी रूप से पुनर्स्थापित करने में अपने प्रभावी योगदान एवं परिणाम दे।
1. इसलिए गोज्ञान द्वारा उपरोक्त बिंदुओं पर ज्ञान व चर्चा वाली वीडियो को देखकर, उन पर प्रति सप्ताह वीकली क्वीज तथा प्रति माह मंथली स्कॉलरशिप एग्जाम के माध्यम से हजारों-लाखों रुपयों के इनाम वितरित कर, समाज में गाय व सनातन संस्कृति को समाज के हर आयु वर्ग में प्रासंगिक बनाकर प्रसारित कर, ज्ञानवृद्धि, चेतना व जनजागरण सुनिश्चित कर इसे विश्वव्यापी मुहिम के रूप में चलाकर सनातन संस्कृति को विश्व गुरु की भूमिका के रूप में पुनर्स्थापित करने में पूर्ण मनोयोग में निष्ठा एवं निरंतर मेहनत करने के लिए कटिबद्ध है।
2. इसके अलावा राजस्थान के प्रमुख नगरों, भारत के विभिन्न राज्यों की राजधानियों एवं विश्व में अलग-अलग देशों में गौज्ञान डायलॉग चैप्टर तथा गौज्ञान सेमिनार्स के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रो के विशेषज्ञों तथा उस स्थान के स्थानीय प्रबुद्धजनों, वैज्ञानिकों, विचारकों, स्थानीय सरकार के माननीय मुख्यमंत्री व मंत्रीगण महोदय, सरकारी विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण, चिकित्सकों, प्रमुख व्यापारियों, गौ उत्पाद के जरिए सफलता पाने वाले सफल उद्यमियों, गौशाला संचालकों, गौपालकों, युवाओं, छात्रों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओं तथा आध्यात्मिक गुरुओं को जोड़कर गहन चर्चा आयोजित कर के गाय व भारतीय सनातन संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार और चेतना की शीघ्रातिशीघ्र सघन कार्यक्रम के रूप में मुहिम चलाकर, प्रभावी परिणाम प्राप्त करने के लिए, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 56 शहरों का चयन कर रूपरेखा तैयार की जा चुकी है, जहां समय-समय पर गौज्ञान डायलॉग चैप्टर व गौज्ञान सेमिनार के माध्यम से विषद गहन चर्चा तथा विशाल जनचेतना समागम तथा यात्राएं आयोजित की जायेंगी
3. गौज्ञान आमजन की भावना की अवधारणा से उपजा कार्यक्रम है। इसलिए सभी आमजन तथा साधारण आदमी, महिला जो चाहे किशोर, युवा, प्रौढ़ या वृद्ध हो तथा किसी सुदूर गाँव से लेकर कस्बा, नगर, या महानगर में रहने वाले हों, चाहे अमीर हो या गरीब हो, चाहे साक्षर भी न हो या उच्च शिक्षा प्राप्त हो, कोई प्राइवेट/सरकारी नौकरी करने वाले हो या खेती, मजदूरी करने वाले हो, अथवा छोटे मोटे स्वरोजगार से लेकर बहुत बड़े व्यापारी हों। इन सब से परे यदि उनमे गाय तथा सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना है तो वे सभी गौज्ञान के लिए अमूल्य पूँजी हैं तथा उन सभी की भावनाओं को गौज्ञान अपने केंद्र में रखता है और शिरोधार्य करता है। तथा उनकी गाय व सनातन संस्कृति से जुड़े विषयों पर कोई भी ज्ञानवर्धक या अनूठी जानकारी, जो कि प्रसारित करने के योग्य हों, उन सभी को गौज्ञान के सभी प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिश करने के लिए कटिबद्ध है। उनके ऐसे विडियो पोस्ट किये जायेंगे, जो गाय के न केवल धार्मिक, आध्यात्मिक व ज्योतिषीय महत्व बल्कि गाय की सभी देसी नस्लों की जानकारियां तथा ऐतिहासिक, पौराणिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, चिकित्सकीय एवं मनोवैज्ञानिक उल्लेख व महत्व पर प्रकाश डाले। गौवंश संबंधित रोग व उनके उपचार एवं बचाव, गौवंश संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी, गौवंश की देशी व विदेशी प्रजातियों तथा गौवंश के विरुद्ध अपराध करने पर जो कानून लागू हैं, उनकी जानकारी दे सके । गौपालन के बारे में व्यक्तिगत रूप से तथा गौशाला में गौपालन व संचालन तथा उनके प्रयासों की जानकारी एवं गौपालन में अनुमानित लागत, आमदनी तथा आमदनी बढ़ाने के उपाय एवं नवीनतम तकनीकों तथा प्रौद्योगिकी की जानकारी दे सके। ऐसे सभी व्यक्ति अपने विडियो पोस्ट करने के लिए गौज्ञान एप पर उपलब्ध व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से सूचित कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं। उन सभी से समन्वय स्थापित कर उपरोक्त विषयों पर संवाद कर वीडियो बनाकर उन वीडियो को वीकली क्वीज, मंथली स्कॉलरशिप आदि परीक्षाओं में शामिल कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए
4. उपरोक्त के अलावा सनातन संस्कृति व मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सफल व्यक्तियों के साक्षात्कार, सक्सेस स्टोरी, मोटिवेशनल वीडियो से जनता के मन में उमंग और उत्साह का संचार करते हुए, योग तथा मेडीटेशन, फिटनेस, हीलिंग, ट्यूर व ट्रैकिंग से शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों के साथ-साथ सनातन संस्कृति व मूल्य, महान भारतीय व्यक्तित्व व महत्वपूर्ण स्थान, वेद, पुराण, उपनिषद, स्मृतियां, गीता धार्मिक-आध्यात्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित वीडियो से जनता में दृढ़ मानसिकता व प्रबल इच्छा शक्ति के साथ-साथ स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के कार्य को प्रभावी रूप से धरातल पर लाया जाएगा । इसके लिए उपरोक्त विषयों पर प्रबुद्ध जनों तथा विशेषज्ञों सहित ऐसे हर व्यक्ति को अपनी बात को गौज्ञान एप के माध्यम से रखने का अवसर दिया जाएगा जिससे वह अपने अनूठे विचार व उदाहरण सभी तक पहुंच सके एवं इन वीडियो पर भी परीक्षाओं का आयोजन कर वीकली क्वीज, मंथली स्कॉलरशिप परीक्षा आदि के माध्यम से जन जागरण सुनिश्चित किया जाएगा।
5. वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए भजन व ईश्वर भक्ति संबंधी गायन को गौज्ञान एप के माध्यम से म्यूजिकल नाईट आदि को सभी प्रसिद्ध गायको के माध्यम से आयोजित कर इस परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जाएगा, जिसमें नए गीत संगीत व गायन शैली को अपनाते हुए सनातन संस्कृति व मूल्य तथा ईश्वर को याद किया जा सके तथा सभी राज्यों के पारंपरिक भारतीय परिधान संस्कृति पर आधारित फैशन शो का आयोजन कर हमारे पारंपरिक परिधानों की सुंदरता व सभ्यता को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे हम हमारे सांस्कृतिक गौरव से गौरवान्वित महसूस कर सकें
6. गौज्ञान द्वारा जो भी गाय एवं सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु वीडियो बनाए जाएंगे उन पर फ्री परीक्षाएं वीकली क्वीज, मंथली स्कॉलरशिप एग्जाम, डायलॉग चैप्टर मेगा स्कॉलरशिप एग्जाम तथा समय समय पर सरप्राइज एग्जाम आदि आयोजित कर मात्र 20 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न गौज्ञान एप पर उपलब्ध, "एग्जाम कंटेंट" सेक्शन में उपलब्ध फ्री परीक्षा सामग्री को पढ़कर "फ्री क्विज एंड एग्जाम" सेक्शन में विभिन्न परीक्षाएं आयोजित कर लाखों-करोड़ों रुपए तक इनाम जीतने का अवसर अलग-अलग परीक्षाओं के माध्यम से दिया जाएगा। जिसके लिए गौज्ञान एप पर नोटिफिकेशन से तथा गौज्ञान के फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स सोशल मीडिया हेंडल से आपको पूर्व
7. GauGyan गौसेवा, गौरक्षा एवं गौचिन्तन को केवल बातों व चर्चाओं तक सीमित न रखकर धरातल पर गौपालकों व गौशाला संचालकों तक पूरे लाभों को पहुंचाने व उनके लाभ को अधिकतम स्तर तक पहुंचाने के लिए अपने श्रेष्ठतम प्रयास करने के लिए कटिबद्ध है। ताकि सड़कों व गलियों में बेसहारा छोड़े जाने वाले गौवंश में कमी लाई जा सके। जिससे गौतस्करी व गौहत्या के लिए उन्हें सुगमता से प्राप्त गौवंश में कमी लाई जा सके। यदि हम सब यह निर्णय ले लेते हैं कि हर गौपालक तथा गौशाला संचालक की मेहनत का पूर्ण लाभ उसे मिले एवं हमारे प्रयासों से उसका लाभ बढ़ा सकें तो जनता के द्वारा आर्थिक कारणों से गौवंश को बेसहारा और आवारा छोड़ने की प्रकृति पर अंकुश लगाया जा सकता है। क्योंकि गौज्ञान केवल दुधारू गोवंश के दूध ही नहीं बल्कि उसके गोबर, मूत्र, उसके आसपास की मिट्टी, नर गौवंश की शक्ति से विद्युत् उत्पादन एवं खाद्य तेल प्रसंस्करण, खाद्य सामग्री प्रसंस्करण से सम्बंधित कार्यों आदि सभी पर विभिन्न संकल्पनाओं, विचारों तथा व्यापारों से जुड़े नवीनतम उपाय, नवाचारों, उत्पादों, नवीनतम प्रौद्योगिकी एवं सरकारी प्रयासों में अनुदान आदि पर आधारित वीडियो से संपूर्ण जानकारी देकर हर गौपालक तथा गौशाला संचालक को उत्पादों की दुग्ध आधारित पदार्थ व अन्य गौ उत्पाद की विस्तृत श्रृंखला बनाने में मदद करेगा। सभी गौशालाओं को गौज्ञान एप के माध्यम से एक प्लेटफार्म पर लाकर, क्लस्टर में उन्हें स्वयं सहायता समूह आदि छोटे-छोटे ग्रुप में अपने उत्पादन में प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन से उनकी आय में प्रभावी वृद्धि सुनिश्चित करेगा । ताकि दुधारू गायों सहित अन्य गाय, नन्दी आदि गौवंश से भी आय होने लगे एवं उक्त अवधारणा को मूर्त रूप में लाकर बाहर सड़कों, गलियों में घूमते बेसहारा आवारा गोवंश को गौशालाओं व गौपालको द्वारा अपनाया जा सके। ताकि गौतस्करों व गौहत्यारों को गौवंश की सहज उपलब्धता में कमी होने से, उन्हें गौवंश की चोरी, लूट करने के अलावा विकल्प न बचे तथा उक्त गोवंश की चोरी लूट जैसे अपराधों को करते समय ऐसे गौतस्करों एवं गौहत्यारों की पहचान की जा सके, जिससे उनकी पहचान उजागर होगी एवं विभिन्न कानूनी प्रावधान के अनुसार इन्हें दंड दिलाया जाना आसान होगा जिससे अंततः गौतस्करी व गौहत्या में प्रभावी कमी लाई जा सकेगी । जो कि हमारे समस्त सनातन जनमानस की वर्षों पुरानी मांग "गौहत्या बंद हो" को हम सभी द्वारा मिलकर हमारे स्वयं के माध्यम से ही हमारे अपने जीवन काल में ही होते देखने का शुभ अवसर देगा
8. इसके अलावा गौज्ञान एप में उपलब्ध गौज्ञान प्रोडक्ट सेक्शन में सभी गौपालकों व गौशाला संचालकों के द्वारा उत्पादित किये गए गौदुग्ध उत्पाद व अन्य गौ उत्पाद को गौज्ञान स्वयं बिना कमाई के उद्देश्य से, बिना किसी किसी लाभ के, स्वयं के स्तर पर बिल्कुल फ्री बेचने की व्यवस्था उपलब्ध करवाएगा जिसमे सभी गौपालकों व गौशाला संचालकों के द्वारा केवल सरकारी टैक्स की राशि तथा पिकअप/डिलीवरी, कोरियर कंपनी जैसे आवश्यक सर्विस चार्ज का भुगतान ही केवल मात्र करना होगा जो की तृतीय पक्ष भुगतान से संबंधित होंगे। गौज्ञान स्वयं के स्तर पर कोई भी राशि, किसी भी गौपालक, गौशाला संचालक से उनके गौदुग्ध उत्पाद या अन्य गौउत्पाद पर नहीं काटेगा जबकि अन्य सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एवं एप्लीकेशन पर किसी भी विक्रेता के द्वारा कोई उत्पाद बेचे जाने पर 20-25% से लेकर 35-40% तक कमीशन संबंधित एप्लीकेशन संचालक काट लेते हैं अतः इस कमीशन के अंतर की राशि को सीधा गौपालक तथा गौशाला संचालक को दिया जाकर उसके लाभ में तुरंत वृद्धि की जाएगी
9. इसके अतिरिक्त गौज्ञान अपने द्वारा आयोजित करवाई जा रही प्रति सप्ताह वीकली क्वीज, हर माह होने वाली मंथली स्कॉलरशिप एग्जाम तथा गौज्ञान डायलॉग चैप्टर कार्यक्रम आयोजन व इससे सम्बंधित मेगा स्कॉलरशिप व सरप्राइज एग्जाम, गौज्ञान सेमिनार आदि सभी में प्राप्त होने वाली स्पॉन्सरशिप की राशि में से 10% राशि को निम्नांकित विषयों पर गोज्ञान द्वारा खर्च किया जाएगा-
2% राशि- वर्तमान में बेसहारा गौवंश जो आवारा छोड़ जाने से गांव शहरों में भटक रहा है उसके कल्याण हेतु खर्च की जाएगी।
2% राशि- गौवंश सहित अन्य सभी बेसहारा पशु-पक्षी जो किसी भी बीमारी से पीड़ित है तथा अस्पताल में उपचाराधीन हैं, उनके कल्याण हेतु खर्च की जाएगी।
2% राशि- पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण व किसानों को वृक्षारोपण में सहायतार्थ खर्च की जाएगी।
2% राशि- सेना, पैरामिलिट्री व विभिन्न राज्य पुलिस में सेवारत कार्मिकों तथा उन पर आश्रित उनके माता-पिता पत्नी व बच्चों व उन पर आश्रित अन्य जनों के कल्याण हेतु खर्च की जाएगी।
2% राशि- वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों व अनाथाश्रम में रह रहे बाल बालिकाओं पर उनके कल्याण हेतु खर्च की जाएगी।
इस प्रकार कुल 10% राशि 5 विभिन्न क्षेत्रों में 2-2% करके खर्च की जाकर जनता में आपसी प्रेम व सहयोग की भावना के विकास हेतु खर्च की जाएगी । उक्त सभी गौज्ञान वीकली क्वीज मंथली स्कॉलरशिप एग्जाम, डायलॉग चैप्टर मेगा स्कॉलरशिप एग्जाम, सरप्राइज एग्जाम तथा गौज्ञान डायलॉग चैप्टर के विभीन्न शहरों में आयोजन, गौज्ञान सेमिनार के आयोजन आदि की इनामी राशि और आयोजन आदि के व्यय भार को गौभक्त तथा सनातन को बढ़ावा देने की आकांक्षा रखने वाले राष्ट्रवादी व्यक्तियों एवं संस्थाओं से स्पॉन्सरशिप के माध्यम से जन सहयोग द्वारा पूरा किया जाएगा ताकि इन परीक्षाओं के लिए जो सामग्री है वह बिल्कुल फ्री गौज्ञान ऐप पर उपलब्ध कराई जाकर बिना किसी परीक्षा शुल्क के बिल्कुल फ्री पार्टिसिपेशन इन परीक्षाओं में किया जाना सुनिश्चित किया गया है ताकि गाय व सनातन संस्कृति के उन्नयन के साथ-साथ इनाम व प्रोत्साहन निरंतर सभी लोगों को मिलता रहे।
10. इसके अलावा गौज्ञान एप भारत के हर बच्चे-बच्चे को यह अवसर प्रदान करेगा कि यदि उनके राज्य उनके जिले उनके तहसील गांव शहर आदि में उन्हें कोई भी ऐसा विषय उचित लगता है जो गायों से संबंधित हो जो गाय पर आधारित चर्चा करना चाहते हो तथा सनातन संस्कृति एवं मूल्य पर प्रकाश डालने वाला हो तथा उन्हें वालों की कोई भी ऐसा विषय या किसी ऐसी जानकारी को वह को ज्ञान प्लेटफार्म के माध्यम से साझा करना चाहते हैं जो कि वह ज्ञान ऐप पर उपलब्ध विभिन्न सेक्शंस से संबंधित है या वह अपनी किसी यात्रा और ट्यूर जो किसी गौशाला या ऐतिहासिक महत्व के स्थल अथवा मंदिर आदि की यात्रा से संबंधित है, उन विडियो को लोग शेयर कर सकते हैं चयनित विडियो पर प्रति व्यक्ति को प्रति वीडियो पर कुल ₹2000 के लाभ दिए जाएंगे जिनमें ₹500 नगद तथा ₹1500 के कुल 15 गिफ्ट वाउचर उन्हें दिए जाएंगे। इस हेतु वही वीडियो चयनित किए जाएंगे जो पहले किसी भी प्लेटफार्म पर चलाए नहीं गए हैं तथा बिल्कुल नए हैं। एवं इन वीडियो पर गौज्ञान द्वारा आयोजित विभिन्न क्विज और स्कॉलरशिप परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा ताकि जनसाधारण इन वीडियो तक पहुंचे तथा हर भारतीय दारा गाय एवं भारतीय सनातन संस्कृति एवं भारतीय स्थलों द्वारा गाय एवं भारतीय सनातन संस्कृति एवं भारतीय प्रमुख स्थलों एवं गौशालाओं आदि के बारे में प्रचार प्रसार के जो प्रयास किया जा रहे हैं उन्हें बल दिया जा सके । गाय व सनातन संस्कृति पर चर्चा के लिए अपने अमूल्य विचारों का वीडियो आदि उपलब्ध करवाने वाले प्रबुद्धजनों को जो की सरकार के प्रशासनिक व ऐसे पदों से जुड़े हैं जहां अन्य स्थानों पर कार्य से लाभ प्राप्त करना वर्जित है उन प्रबुद्धजनों से उनके विचारों के वीडियो बनाने के बाद विधिवत हर वीडियो के नीचे लिखा जाएगा कि उक्त वीडियो गौज्ञान एप के लिए है तथा वीडियो के अंत में इस हेतु डिस्क्लेमर लगाया जाएगा कि संबंधित प्रबुद्धजन/उद्भोदक द्वारा कोई भी आर्थिक या कोई भी लाभ व गौज्ञान से नहीं लिया गया है अतः निश्चिंत होकर सभी अपने विचार उद्बोधन को ज्ञान के माध्यम से सभी तक पहुंचा सकते हैं। गोज्ञान एप का उद्देश्य गायों पर विस्तृत चर्चा एवं उनके कल्याण के उपाय करना बेसहारा घूम रही गायों को गौशालाओं एवं गौपालकों द्वारा अपनाए जाने का वातावरण तैयार करना एवं भारतीय सनातन संस्कृति व मूल्यों का विदेश में रह रहा हो उनमें इस भावना का विकास किया जाना है की गाय तथा भारतीय सनातन संस्कृति एवं मूल्य पर तथा इनसे जुड़े सभी व्यक्तियों व स्थान पर इनसे जुड़े हर विषय पर बातचीत करना अपने आप में अत्यधिक विषद विषय है तथा इस विषय पर निरंतर प्रखर होकर प्रचार प्रसार करना है। हर भारतीय में जो चाहे भारत में रह रहा हो अथवा बात किया जाना ही सर्वोत्तम फैशन है। आइये इस अवधारणा को आगे बढाइये, आप अपने अपने मोबाइल में हर ग्रुप में गौज्ञान को शेयर करें, अपने परिवार, रिश्तेदार, मित्रों और कार्यस्थल पर सहयोगियों को गौज्ञान एप डाउनलोड करने तथा @gaugyanworld को यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, एक्स आदि सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर करने को प्रेरित करते हुए रोजाना अगर सिर्फ 5 व्यक्ति को भी गाय के महत्त्व और सनातन संस्कृति व मूल्यों से जोड़ने का प्रयास करते हैं तो गाय एवं सनातन संस्कृति को बचाने में आपकी भूमिका समाज में उल्लेखनीय व अनुकरणीय मानी जाएगी। धन्यवाद